बेहोश होकर जमीन पर गिरीं,भीड़ ने फूंकी पुलिस गाड़ी-एंबुलेंस,सीएम बोले…दोषियों पर कार्रवाई होगी
रायगढ़,28 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेपीएल कोयला खदान के खिलाफ धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। महिलाओं ने तमनार थाना की थाना प्रभारी कमला पुषाम को लात मारी। हमले में टीआई घायल हो गईं। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुछ घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को रायगढ़ रेफर किया गया। हमले के बाद हालात इतने बिगड़े कि पुलिस की गाडि़यां और एम्बुलेंस तक जला दी गईं। आज प्रदर्शनकारियों की संख्या ज्यादा हो गई है।
वहीं घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद ने बताया कि प्रदर्शनकारी और जनप्रतिनिधि मंडल के साथ प्रशासन की बातचीत हुई है। एक स्तर की मीटिंग हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों की मांग पर निरस्तीकरण की ओर आगे बढ़ चुके हैं। प्रदर्शनकारियों को सूचना दे दी गई है। प्रदर्शनकारियों से अपील है कि शांति व्यवस्था को बनाए रखें। रविवार को आंदोलन के 17वें दिन भी ग्रामीण तमनार के सीएचपी चौक धरनास्थल पर बैठे हैं। लिबरा रोड पर ग्रामीणों ने पेड़ काट कर सड़क पर रख दिया है, ताकि कोई आगे न आ सके। प्रदर्शनकारियों का कहना है जब तक फैसला वापस लेने का आदेश नहीं मिल जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं जिंदल फोर्टिस अस्पताल के पास पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात है। बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और बिलासपुर कमिश्नर भी तमनार पंहुचे हैं द्य वहीं शनिवार को हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मामले की जांच होगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि 15 दिनों से सभी ग्रामीण धरना स्थल पर शांति पूर्वक बैठे थे। इसी बीच शनिवार दोपहर ढाई बजे के आसपास कुछ लोगों ने प्रदर्शनकारियों को भड़का दिया। इसके बाद लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी अपनी जान बचाकर मौके से भागे। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम दोबारा ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए गई, लेकिन भीड़ उग्र थी। भीड़ ने फिर से पथराव कर दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur