Breaking News

जशपुर@ बंद कमरे से मिली बुजुर्ग महिला की लाश,बेटे ने 20 दिनों तक छिपाई मौत की बात

Share


जशपुर,27 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रेमते रोड इलाके में एक बंद कमरे से 65 साल की महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक दिलीप कुमार कुजूर ने जब मकान के फर्स्ट फ्लोर में किराए पर रहने वाली महिला के कमरे से तेज बदबू महसूस की, तो शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर कमरे का ताला तोड़कर अंदर का हाल देखा। वहां उन्हें महिला का शव पड़ा मिला।
मृतका की पहचान सबीना खलखो के रूप में हुई, जिनका पति पहले ही गुजर चुका था। सबीना की उम्र 65 साल थी और वे सराईटोली कस्तूरा,थाना दुलदुला की रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि सबीना अपने 25 साल के बेटे प्रवीण खलखो के साथ दिसंबर 2021 से इसी मकान में रह रही थीं। मामला और चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि बेटे ने पुलिस को बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब थी और 6 दिसंबर को ही उनकी मौत हो चुकी थी, लेकिन उसने यह बात किसी को नहीं बताई। इसके बाद कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को बुलाया।
प्रवीण खलखो को अविवाहित और आदतन शराबी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सिर्फ लापरवाही थी या फिर इसके पीछे कोई और वजह थी। स्थानीय लोग इस घटना से काफी हैरान हैं और पूछ रहे हैं कि कैसे किसी को महीनों तक इसकी जानकारी नहीं हुई। वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और हर संभावना को खंगाल रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply