घर के लोगों को मारपीट कर मंगलसूत्र,सोने की टॉप्स तथा मोबाइल लूटकर ले गए आरोपी
-संवाददाता-
जशपुरनगर,27 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। नकाबपोश बदमाशों के द्वारा जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के फुलेता चौक करमीटीकरा में निवासरत शिक्षक गुलाब सिंह जगत के निजी मकान में घटना दिनांक 26 दिसंबर की रात्रि करीबन 12.00 से 12.30 बजे के बीच मकान के पीछे के दरवाजे को तोडक¸र लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त घर में खुद शिक्षक गुलाब सिंह, उनकी पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे। जब उनके द्वारा नकाबपोश लुटेरों का प्रतिरोध किया गया,तब नकाबपोशों ने उन पर चाकू से हमला भी किया गया और मंगलसूत्र, सोने की टॉप्स तथा मोबाइल फोन को लूटकर ले गए।
अज्ञात हमलावरों के चाकू के हमले से शिक्षक व उनके परिजनों को मामूली चोटें लगी है, जिनका पुलिस के द्वारा चिकित्सक से ईलाज कराया गया और शिक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले एफ आई दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जशपुर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और प्राथमिक जांच में मामले में तीन नकाबपोश आरोपियों की संलिप्तता उजागर हुई है। आरोपियों तक पहुंचने हेतु पुलिस की डॉग स्कॉड एव साइबर सेल की टीम की मदद भी ली जा रही है।
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 85
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur