Breaking News

धमतरी@पैरावट में छिपाकर रखा था तेंदुए के पंजे,आरोपी को वनविभाग ने पकड़ा,पूछताछ में होगा खुलासा

Share


धमतरी,25 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के धमतरी में तेंदुए का शव मिला था, जिसके चारों पंजे गायब थे। इन पंजों को निकालने वाले शिकारी आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मृत तेंदुआ के नाखून और हथियार बरामद किए गए हैं। वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है. दरअसल धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र के उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 23 कोरगांव कनडबरा के जंगल में कुएं में एक तेंदुआ के गिरने की जानकारी वन विभाग को मिली थी. वहीं स्थानीय चरवाहा की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम जब पहुंची, तो मृत तेंदुआ का शव कुएं में नहीं पाया गया.. वहीं कुछ दूर जंगल में मृत तेंदुआ का शव पाया गया…वन विभाग को तेंदुए के शिकार होने का आशंका हुई. जिस के बाद वन अमले ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृत अवस्था में पाए गए तेंदुए की उम्र लगभग एक वर्ष बताया जा रहा है और मृत तेंदुआ को देखकर ऐसा लगा की शिकारी द्वारा शिकार किया गया होगा. मृत तेंदुए के चारों पैर के पंजे कटे हुए पाए गए थे। वन विभाग को अवैध शिकार की आशंका हुई थी। इसके बाद आसपास वन विभाग के द्वारा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान वन अमले को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मृत तेंदुआ के पैरों के नाखून और पंजे काटकर पैरा में छुपा कर रखने वाले एक आरोपी को वन विभाग ने धर दबोचा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply