नारायणपुर,25 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ जिला बल के एक जवान ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवान पिंगल जूरी ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। यह घटना कोहकमेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोड़नार कैंप की है। बताया जा रहा है कि आज,25 दिसंबर की सुबह जब जवान अपनी नियमित ड्यूटी पर तैनात था,तभी उसने अचानक यह खौफनाक कदम उठाया। गोली की आवाज सुनकर कैंप में मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे,लेकिन तब तक स्थिति अत्यंत नाजुक हो चुकी थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur