सक्ती,24 दिसम्बर 2025। जिले से एक गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के जनरल वार्ड में अचानक आग लग गई। इस घटना में वहां मौजूद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आग लगते ही वार्ड और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वार्ड में मौजूद लोगों ने युवक को आग की चपेट में देखा, अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही सक्ती थाना प्रभारी लखन पटेल पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur