धमतरी,23 दिसम्बर 2025। जिले के मगरलोड वन परिक्षेत्र अंतर्गत कोरगांव के जंगल में एक तेंदुए का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तेंदुए के शव की स्थिति बेहद संदिग्ध बताई जा रही है, क्योंकि उसके चारों पैरों के पंजे गायब पाए गए हैं। इस घटना ने वन्यजीव अपराध की आशंका को और गहरा कर दिया है। सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला मगरलोड रेंज के उत्तर सिंगपुर कक्ष क्रमांक 23 का है, जहां 22 दिसंबर की शाम करीब 4ः45 बजे स्थानीय चरवाहों ने जंगल में तेंदुए का शव देखा। इसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वन अमले ने शव को सुरक्षित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि तेंदुए की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई या फिर उसका शिकार किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जंगल सफारी रायपुर से डॉग स्क्वायड की विशेष टीम को धमतरी बुलाया गया। डॉग स्क्वायड ने रात भर जंगल और आसपास के इलाकों में गश्त और निगरानी की। टीम ने संभावित रास्तों, पैरों के निशान और अन्य सुरागों की बारीकी से जांच की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur