केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सीएम साय होंगे शामिल
जांजगीर-चांपा,21 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने पर जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस ग्राउंड में ‘जनादेश परब’ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद और विधायक भी उपस्थित रहेंगे। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम 22 दिसंबर को आयोजित होगा। इसमें प्रदेश भर के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश की चाबियां सौंपी जाएंगी। साथ ही शिवरीनारायण धार्मिक पर्यटन स्थल को सुंदर बनाने की दिशा में भी पहल की जाएगी। विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
सरकारी योजनाओं के
प्रचार-प्रसार की व्यवस्था
जिनके माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर 50 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं और सुरक्षा के लिए 900 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री साय के सुशासन के दो वर्ष पूरे होने पर ‘जनादेश परब विश्वास, निर्माण और गौरव’ का नया नारा दिया है। कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग विशेष तैयारियां कर रहा है। कलेक्टर और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभागीय स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार और आम जनता की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य स्तरीय समारोह
को लेकर जनता में उत्साह
जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित इस राज्य स्तरीय समारोह को लेकर स्थानीय लोगों में उत्सुकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस कार्यक्रम के बाद प्रदेश के विकास के साथ-साथ जांजगीर-चांपा जिले में भी विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा।
जनसभा के लिए विशाल
डोम और बैठक व्यवस्था
जनसभा के लिए तीन डोम लगाई गई है जिसमें 50 हजार से अधिक कुर्सी बैठने के लिए लगाई गई। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है जिसमें बिलासपुर संभाग से 900 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती पंडालों,सड़को के चौक चौराहों,पार्किंग एरिया में लगाई जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur