Breaking News

सक्ती@छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर की केरल में मौत

Share


सक्ती,20 दिसम्बर 2025। केरल के पल्लकड़ जिले में छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल (31) की बांग्लादेशी समझकर मारपीट से मौत हो गई। रामनारायण करही गांव के रहने वाले थे तथा लगभग एक सप्ताह पूर्व मजदूरी के लिए केरल गए थे। केरल पुलिस ने आधार कार्ड से पहचान कर सक्ती पुलिस को 17 दिसंबर को मौत की सूचना दी। घटना वालैयार थाना क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों ने रामनारायण को बांग्लादेशी समझकर 17 दिसंबर दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घेरकर मुक्कों एवं लातों से मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिटाई से ही उनकी मौत हुई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। केरल पुलिस के अनुसार मजदूर के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे तथा छाती से खून बह रहा था। दर्द एवं चोटों से मौत हुई। वालैयार थाने में अपराध क्रमांक 975/2025 के तहत धारा 103(1) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ एवं सभी पहलुओं की जांच जारी है। मृतक के परिजनों ने केरल सरकार एवं पुलिस प्रशासन से तत्काल मुआवजा, दोषियों को कड़ी सजा तथा शव को पैतृक गांव पहुंचाने की मांग की है। कुछ परिजन कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव लाने के लिए घटनास्थल रवाना हो गए हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply