Breaking News

मुंगेली@गांधी जी की तस्वीर कचरे में मिलने से सियासी बवाल…भाजपा ने कहा- फोटो उठाकर कार्यालय में लगाया,इधर कांग्रेस ने बताया साजिश

Share


मुंगेली,20 दिसम्बर 2025। नेशनल हेराल्ड प्रकरण को लेकर देशभर में जारी राजनीतिक विवाद के बीच छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक नया मामला सामने आया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय के घेराव के बाद ऐसा घटनाक्रम सामने आया है, जिसने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। जानकारी के अनुसार, नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंगेली में भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार और प्रवर्तन एजेंसियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता वहां से लौट गए। इसी बीच आरोप लगाया गया कि प्रदर्शन समाप्त होने के बाद महात्मा गांधी की एक तस्वीर भाजपा कार्यालय के पास नाली के समीप कचरे में पड़ी मिली। इस घटना के सामने आते ही मामला तूल पकड़ने लगा और राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान का गंभीर आरोप : भाजपा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान का गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि गांधी जी की तस्वीर को नाली के पास कचरे में फेंकना देश की भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है। भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने तस्वीर को वहां से उठाकर सम्मानपूर्वक भाजपा कार्यालय में स्थापित किया। भाजपा नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम को निंदनीय करार देते हुए कहा कि यह केवल एक तस्वीर का मामला नहीं है, बल्कि राष्ट्रपिता के सम्मान से जुड़ा गंभीर विषय है। पार्टी ने प्रशासन से पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भाजपा का कहना है कि इस तरह के कृत्य को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार : दूसरी ओर कांग्रेस ने भाजपा के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है, ऐसे में गांधी जी के अपमान का सवाल ही पैदा नहीं होता। कांग्रेस ने इस पूरे मामले को भाजपा की सोची-समझी राजनीतिक साजिश बताया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि भाजपा इस मुद्दे को बेवजह तूल देकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि सच्चाई सामने लाने के लिए भाजपा कार्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जाए।
ताकि यह स्पष्ट हो सके कि तस्वीर वहां कैसे पहुंची। फिलहाल इस मामले को लेकर जिले में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply