Breaking News

बीजापुर@बीजापुर के घने जंगल में मुठभेड़,1 नक्सली मारा गया

Share


भैरमगढ़-इन्द्रावती क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना में निकली थी टीम

बीजापुर,19 दिसम्बर 2025। बीजापुर जिले के इंद्रावती इलाके के घने जंगल-पहाड़ों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, इसमें एक नक्सली मारा गया है। नक्सली फगनू माड़वी (35 साल) एसीएम भैरमगढ़ एरिया कमेटी का मेंबर था, उस पर 5 लाख का इनाम था। सुरक्षाबलों ने मौके से शव और 303 रायफल, 9एमएम पिस्टल सहित विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार (19 दिसंबर) सुबह माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। सर्चिंग के दौरान डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान जारी है। मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है। बस्तर रेंज के आईजी पी सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि साल 2025 में सुरक्षा बलों की प्रभावी एवं समन्वित कार्रवाई के परिणामस्वरूप बस्तर में माओवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। उन्होंने कहा कि माओवादी संगठन की पूरी संरचना बिखर चुकी है और हिंसा या दहशत फैलाने के उनके किसी भी प्रयास का अब कोई असर नहीं रह गया है। आईजीपी ने सभी सक्रिय माओवादियों से हिंसा का मार्ग त्यागकर सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply