Breaking News

कांकेर@कब्र से शव निकालने पर पथराव…एएसपी समेत 20

Share


पुलिसकर्मी घायल,कई जान बचाकर भागे,गांव में धारा 144 लागू

कांकेर,19 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को कब्र से निकालने के बाद बवाल मच गया है। तेवड़ा गांव में तीन दिन से मचे बवाल ने आगजनी की रूप ले लिया। इसके अलावा सरपंच के घर में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान आदिवासी और ईसाई समाज के बीच हिंसक झड़प हुई। साथ ही पुलिस पर भी पत्थरबाजी की गई, जिसमें अंतागढ़ एडिशनल एसपी आशीष बंसोड़ समेत 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं भारी विरोध के बीच प्रशासन ने शव को कब्र से निकालकर बाहर भेज दिया है। फिलहाल, गांव में स्थिति नियंत्रण में है। दूसरी ओर आमाबेड़ा में स्थित चर्च को भी पुलिस ने घेरे में ले लिया है। कब्र से शव निकालने के बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है और इलाके में तनाव बरकरार है। दरअसल, आमाबेड़ा क्षेत्र के में गांव बड़े तेवड़ा में मंगलवार (16 दिसंबर) को सरंपच राजमन सलाम के पिता चमरू राम सलाम (70) की मौत हो गई थी। शव को अपने घर के पास अपनी जमीन पर दफन कर दिया था। इससे आदिवासी आक्रोशित हो गए और वह मांग कर रहे थे कि अगर आदिवासी रीति रिवाज से दफन संस्कार नहीं करना चाहते हैं तो शव को कहीं और दफनाने की मांग की। रविवार से मामला गर्म ही रहा और आक्रोशित ग्रामीण शव निकालने की लगातार मांग करते रहे। मामले बुधवार को और गरमा गया, जब आदिवासी समाज के गांव के लोग खुद ही शव निकालने पहुंच गए। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग सामने आ गए. इस कारण मारपीट हो गई थी और कुछ लोग घायल भी हो गए थे।
गांव में धारा 144 लागू, स्थिति तनावपूर्ण : ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग बात करने के लिए सरपंच के पास गए थे,लेकिन उसने भीम आर्मी के नाम से गुंडों को बुला रखा है,जिन्होंने ग्रामीणों पर हमला किया है। गुरुवार सुबह जब प्रशासन ने किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया तो भीड़ बेकाबू हो गई और तोड़फोड़ करने लगी.इस दौरान दो प्रार्थना स्थलों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। साथ ही साथ ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए। पुलिस ने फिलहाल गांव में धारा 144 लगा दी है।
धर्मांतरण पर राजनीति नहीं होनी चाहिए : डिप्टी सीएम विजय शर्मा
कांकेर में धर्मांतरण की घटना पर आक्रोश भड़का है। डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का इस पर बयान आया है। उन्होंने कहा कि कांकेर के देवड़ा गांव की घटना चिंतनीय है। पूरी घटना में अंतिम निर्णय होने की जरूरत है। पुलिस ने अच्छा काम किया, बहुत लोगों को बचाया। कांकेर में वर्तमान में सब ठीक है मगर समाज में आक्रोश है। नए धर्मांतरण बिल को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि धर्म स्वातंर्त्य अधिनियम के तहत बिल आना था। कुछ शुद्धिकरण के लिए बिल रुका है यह अगली बार आएगा। कांग्रेस के तंज पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि समाज में धर्मांतरण चिंता का विषय है, धर्मांतरण पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply