महासमुंद,18 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग,संचालक लोक शिक्षण संचालनालय एवं उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से मुलाकात कर विभिन्न लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, जिला सचिव नंदकुमार साहू, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, भोपाल बंजारा एवं विजय दीवान शामिल रहे। एसोसिएशन ने 12 वर्षों से लंबित प्राचार्य पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए विभाग का धन्यवाद देते हुए सभी संवर्गों की शेष पदोन्नति प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी करने की मांग की। साथ ही टीईटी अनिवार्यता के निर्णय के विरुद्ध माननीय सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप/पुनर्विचार याचिका दायर करने,पेंशन एवं क्रमोन्नति से जुड़ी लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग रखी गई। बैठक में उप संचालक लोक शिक्षण आशुतोष चावरे, उप संचालक ए.एन. बंजारा,सहायक संचालक एच.सी. दिलावर एवं ए.डी. कुर्रे ने बताया कि वर्तमान में प्राथमिकता के आधार पर प्राचार्य, व्याख्याता एवं रायपुर संभाग में प्रधान पाठक पदोन्नति के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur