Breaking News

सक्ती@युवती से गैंगरेप,दो महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

Share


सक्ती,15 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में युवती को कान की बाली, नए कपड़े और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप किया। युवती के साथ गैंगरेप में दो महिला आरोपी भी शामिल हैं, जिन्होंने अपराध को अंजाम देने में सहयोग किया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर गैंगरेप के दो आरोपियों और अपराध में मदद करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। यह मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीडि़ता (20 वर्ष) के माता-पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। वह गांव में अपने बुजुर्ग दादा-दादी के साथ रहती है। 31 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 5 बजे पीडि़ता अपने गांव के बड़े तालाब के पास घूमने गई थी। उसी समय आरोपी झनकेश्वर चंद्रा एक महिला लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान के साथ बाइक से वहां पहुंचा।

झनकेश्वर ने पीडि़ता को कान की बाली, नए कपड़े और सक्ती में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों के झांसे में आकर पीडि़ता उनके साथ बाइक पर बैठकर चली गई। इसके बाद आरोपी उसे पहले झुलकदम स्थित लक्ष्मी महंत के घर ले गए, जहां उसे करीब एक घंटे तक रोके रखा।
कमरे में बंद कर किया सामूहिक दुष्कर्म
बाद में दोनों आरोपी काम दिलाने का बहाना बनाकर पीडि़ता को ग्राम डोंडकी में धनकुंवर यादव के घर ले गए। रात के समय वहां आरोपी झनकेश्वर चंद्रा और प्रदीप निराला ने पीडि़ता को एक कमरे में बंद कर बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान और धनकुंवर यादव ने पीडि़ता को अपने घर में रखकर अपराध को अंजाम देने में सहयोग किया।
आरोपियों ने जुर्म कबूला
पीडि़ता की शिकायत पर मालखरौदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इन निर्देशों के तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply