Breaking News

गरियाबंद@नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, स्टेटस में लिखा Sorry All Of You

Share


गरियाबंद,11 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। देवभोग थाना क्षेत्र के बागगोडा गांव में 27 वर्षीय यशवंत ध्रुव का शव राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130 के किनारे एक नीम के पेड़ पर लटका मिला। दोपहर 12ः19 बजे उसने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर ‘Sorry All Of You’ लिखकर आखिरी संदेश छोड़ा था और कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत की खबर गांव में फैल गई। यशवंत घर का अकेला सहारा था। छह साल पहले पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। पीछे उसकी मां और चार बहनें हैं, जो घटना के बाद सदमे में हैं। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। देवभोग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा, मोबाइल स्टेटस, कॉल डिटेल, पेड़ की स्थिति और जमीन के निशान जैसे अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं। थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है, वहीं यशवंत का आखिरी स्टेटस उसके भीतर छिपे गहरे तनाव की ओर इशारा करता है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply