Breaking News

कवर्धा@नायब तहसीलदार पर अवैध धान तस्करी का आरोप,ग्रामीणों ने रात को गाड़ी रोककर विडियो बनाया,फिर… मची खलबली

Share


कवर्धा,10 दिसम्बर 2025। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया जारी है, वहीं दूसरी ओर अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में सख्त निगरानी की जा रही है। इसके बावजूद कबीरधाम जिले में धान तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के रेंगाखर क्षेत्र में ग्रामीणों ने देर रात अवैध धान परिवहन करते हुए एक पिकअप और एक मासदा वाहन को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह घटना झलमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती इलाके की बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन वाहनों के जरिए बिना किसी वैध दस्तावेज के धान को राज्य की सीमा पार कराया जा रहा था। ग्रामीणों ने मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार प्रेमनारायण साहू को भी इन वाहनों के साथ देखा,जिससे मामला और अधिक गंभीर हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी की मौजूदगी में ही अवैध धान परिवहन किया जा रहा था, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका गहराती है। बताया जा रहा है कि कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले समनापुर मार्ग पर रात करीब 1 बजे वाहन क्रमांक ष्टत्र 07 ष्टश्व 4920 को ग्रामीणों ने रोका। जांच करने पर वाहन में भारी मात्रा में धान भरा हुआ पाया गया। पूछताछ करने पर वाहन चालक विजय बसंत, निवासी ग्राम छपला, थाना बिरसा,जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) कोई भी वैध परिवहन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रेमनारायण साहू मौके पर मौजूद थे, जिस पर ग्रामीणों ने अवैध धान परिवहन को उनकी शह पर होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासनिक अधिकारी ही इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहेंगे, तो अवैध तस्करों के हौसले और बढ़ेंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply