Breaking News

कांकेर@छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर एक्टिव 15 नक्सलियों का सरेंडर

Share


कांकेर@छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर एक्टिव 15 नक्सलियों का सरेंडर


कांकेर,10 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर एक्टिव 15 नक्सलियों ने बुधवार को कांकेर और गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर केंद्र और राज्य सरकारों ने कुल 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित किया था। इनमें कुख्यात नक्सली विनोद शयाना भी शामिल है। इसमें से 11 नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण किया। इन पर कुल 82 लाख रुपए का इनाम था। वहीं, 2 महिला समेत 4 नक्सलियों कांकेर में सरेंडर किया। इन पर 23 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
गढ़चिरौली में 4 नक्सलियों ने वर्दी और हथियार भी सौंपे
गढ़चिरौली जिले में 11 सीनियर और हार्डकोर नक्सलियों ने महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के सामने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वालों में 2DVCM, 3 PPCM, 2 ACM और 4 सदस्य रैंक के माओवादी शामिल हैं। इन सभी पर राज्य और केंद्र सरकार की ओर से कुल 82 लाख रुपए का इनाम था। इनमें से 4 नक्सलियों ने अपनी वर्दी और हथियार भी पुलिस को सौंप दिए। ये सभी नक्सली छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर सक्रिय थे।
DVCM रमेश उर्फ भीमा ने भी डाले हथियार
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सबसे बड़ा नाम 57 साल के रमेश उर्फ भीमा उर्फ बाजू गुड्डी लेकामी का है,जो भामरागढ़ एरिया का डिवीजनल कमेटी सदस्य था। अन्य सरेंडर करने वाले नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, कांकेर और नारायणपुर जिलों के हैं। सरेंडर नक्सलियों में रमेश के अलावा भीमा उर्फ सीटू उर्फ किरण हिडमा कोवासी , पोरीये उर्फ लकी अदामा गोटा , रतन उर्फ सन्ना मासु ओयाम, कमला उर्फ रागो इरिया वेलाडी, पोरीये उर्फ कुमारी भीमा वेलाडी, रामजी उर्फ मुरा लच्छू पुंगाटी, सोनू पोडियाम उर्फ अजय, प्रकाश उर्फ पांडू पुंगाटी, सीता उर्फ जैनी टोंडे पालो और साईनाथ शंकर माडे शामिल हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply