अम्बिकापुर,005 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण,रायपुर के तत्वाधान में राज्यव्यापी शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा अभियान का आयोजन 07 दिसम्बर 2025, रविवार को प्रातः10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक किया जाएगा। महापरीक्षा की तैयारियों को लेकर कार्यालय जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण,सरगुजा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ. दिनेश कुमार झा द्वारा की गई। उन्होंने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि सरगुजा जिले के लिए 24414 परीक्षार्थियों को साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित है। समाज के सभी वर्गों से अपील की गई है कि वे अपने आसपास के ऐसे सभी शिक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराने में सहयोग करें, जो उल्लास साक्षरता केन्द्रों के माध्यम से पढ़ना-लिखना सीख रहे हैं।
मॉनिटरिंग दल का गठन : कलेक्टर सरगुजा द्वारा जिला स्तर पर महापरीक्षा की निगरानी हेतु मॉनिटरिंग दल का गठन किया गया है। इनमें डॉ. दिनेश कुमार झा सम्पूर्ण जिला प्रभार,श्री के.सी. गुप्ता : विकासखण्ड बतौली,सर्वजीत पाठक लखनपुर,गिरीश गुप्ता अम्बिकापुर एवं सीतापुर,रविशंकर तिवारी उदयपुर,रमेश सिंह लुण्ड्रा,सुनिल तिवारी मैनपाटसाथ ही राज्य स्तर से लोक शिक्षण संचालनालय के अखिलेश तिवारी को भी सरगुजा जिले की मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा गया है।
जिले में 466 परीक्षा केन्द्र स्थापित : जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने बताया कि जिले में 466 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। 200 घंटे की पढ़ाई पूर्ण करने वाले सभी शिक्षार्थी प्रातः 10 से सायं 5 बजे के बीच किसी भी समय परीक्षा देने आ सकते हैं। 15 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे शिक्षार्थियों को शामिल किया जाएगा,जो शिक्षा की मुख्यधारा से कटे हुए हैं या पूर्व में विद्यालय त्याग चुके हैं।परीक्षा केन्द्रों में पेन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रश्न पत्र तीन भागों पढ़ना, लिखना,गणित-में विभाजित होगा। प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा एवं प्रत्येक में न्यूनतम 20 अंक अर्जित करना अनिवार्य है। प्रश्न हल करने के लिए 03 घंटे का समय दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रभारी शिक्षकों, स्वयंसेवकों,स्वयं सहायता समूहों एवं मितानिनों से अनुरोध किया कि वे सभी पात्र शिक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल कराने हेतु प्रेरित करें। राज्य स्त्रोत सदस्यों श्रीमती वंदना गुप्ता एवं अभिलाष खरे द्वारा पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से महापरीक्षा अभियान का प्रशिक्षण दिया गया। कन्ट्रोल रूम की व्यवस्थासभी विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है किअपने-अपने विकासखण्डों में कन्ट्रोल रूम स्थापित करें।परीक्षा दिवस में 11ः30 बजे, 01ः30 बजे एवं 03ः50 बजे की रिपोर्टिंग जिला कन्ट्रोल रूम को भेजें।जिला कन्ट्रोल रूम प्रभारी रजनीश मिश्रा (मो. 8319860214) एवं अभिलाष खरे (मो. 7999183792) को सूचित करे। बैठक में बीपीओ कमलेश वर्मा, सत्यनारायण भगत,जय प्रकाश नारायण, प्राध्यापक लालचंद सिंह, एसआरजी श्रीमती वंदना गुप्ता,बीपीओ शहरी श्रीमती इंदू मिश्रा, श्रीमती शालिनी शर्मा, मनोज कुमार, अभिलाष खरे, रजनीश मिश्रा,किरण खलखो,महिमा तिर्की, बरियो मिंज, मीनू तिर्की, दुर्गावती सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur