नई दिल्ली,04 दिसम्बर 2025 । तृणमूल कांग्रेस ने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था, जिसके बाद पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की। मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि कबीर का यह बयान न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि इससे तनाव फैलाने की कोशिश भी दिखती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद मुद्दे को उछालने के पीछे भाजपा की राजनीति है। कबीर हाल ही में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा कर चुके थे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनके बयान से नाराज थीं, जिस वजह से पार्टी ने सस्पेंशन का निर्णय लिया। सस्पेंशन के बाद कबीर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपमानित किया गया, उनके खिलाफ साजिश रची गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur