Breaking News

नई दिल्ली@हुमायूं कबीर को टीएमसी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Share


नई दिल्ली,04 दिसम्बर 2025 । तृणमूल कांग्रेस ने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था, जिसके बाद पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की। मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि कबीर का यह बयान न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि इससे तनाव फैलाने की कोशिश भी दिखती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद मुद्दे को उछालने के पीछे भाजपा की राजनीति है। कबीर हाल ही में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा कर चुके थे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनके बयान से नाराज थीं, जिस वजह से पार्टी ने सस्पेंशन का निर्णय लिया। सस्पेंशन के बाद कबीर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपमानित किया गया, उनके खिलाफ साजिश रची गई।


Share

Check Also

नई दिल्ली@सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन

Share देश के सबसे युवा राज्यपाल बने थे…नई दिल्ली,04 दिसम्बर 2025 । पूर्व विदेश मंत्री …

Leave a Reply