Breaking News

वैभव को अंडर-19 एशिया कप के लिए म्हात्रे की अगुआई वाली टीम इंडिया में चुना गया

Share


नई दिल्ली, 28 नवम्बर 2025। आईपीएल ऐंसेशन वैभव सूर्यवंशी को लगातार मौके मिल रहे हैं। जूनियर लेवल पर ज़बरदस्त सेंचुरी से इम्प्रेस करने वाले इस युवा खिलाड़ी को अंडर-19 एशिया कप टीम के लिए चुना गया है। यह मेगा टूर्नामेंट 12 दिसंबर से दोहा में शुरू होगा। इसके साथ ही.. शुक्रवार को,सिलेक्टर्स ने आयुष म्हात्रे को कैप्टन बनाते हुए 15 मेंबर की मज़बूत टीम अनाउंस की। विहान मल्होत्रा ​​वाइस-कैप्टन होंगे। इंडिया के युवा स्टार आयुष मात्रे एक बार फिर जूनियर टीम को लीड करेंगे। मुंबई के इस लड़के,जिसने हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में इंडियन टीम की कप्तानी की थी,को अंडर-19 एशिया कप के लिए कैप्टन बनाया गया है। वैभव,विहान और वेदांत के साथ टॉप ऑर्डर मज़बूत है। सिलेक्टर्स ने किसी के चोटिल होने पर बैकअप के तौर पर चार स्टैंड-बाय भी रखे हैं।


Share

Check Also

टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने ध्वस्त किया सूर्यकुमार का कीर्तिमान

Share नई दिल्ली,28 नवम्बर 2025 I अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से बाहर चल …

Leave a Reply