Breaking News

टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने ध्वस्त किया सूर्यकुमार का कीर्तिमान

Share


नई दिल्ली,28 नवम्बर 2025 I अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी जगह टीम में कई युवा प्लेयर्स ने ले ली है। इसी वजह से वह घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं और ताकी टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सके। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में विदर्भ के खिलाफ मैच में रहाणे अच्छा नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
विदर्भ के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए अजिंक्य रहाणे
मैच में मुंबई की तरफ से खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने उतरे थे। लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया। वह दो गेंदों में अपना खाता तक नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए। उन्हें विदर्भ के गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने आउट किया। रहाणे ने इससे पहले रेलवे के खिलाफ मैच में जरूर अर्धशतक लगाया था और 68 रनों की पारी खेली थी।
सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा
अजिंक्य रहाणे इसी के साथ मुंबई की टीम के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले प्लेयर बन गए हैं और उन्होंने नंबर-1 की पोजीशन हासिल कर ली है। वह अभी तक मुंबई के लिए टी20 क्रिकेट में 6 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। रहाणे ने पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। ये दोनों ही बल्लेबाज मुंबई के लिए टी20 क्रिकेट में 5-5 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं।
रहाणे का है शानदार रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे ने अभी तक 205 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 14209 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 42 शतक और 59 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा 192 लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 6853 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 10 शतक ठोके हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में वह अभी तक 7304 रन बना चुके हैं।सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए। टीम के लिए अर्थव तायडे और अमन मोखंडे ने अर्धशतक लगाए। इसके बाद मुंबई की टीम के लिए आयुष महात्रे ने धमाकेदार 110 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 35 रन और शिवम दुबे ने 39 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की।


Share

Check Also

वैभव को अंडर-19 एशिया कप के लिए म्हात्रे की अगुआई वाली टीम इंडिया में चुना गया

Share नई दिल्ली, 28 नवम्बर 2025। आईपीएल ऐंसेशन वैभव सूर्यवंशी को लगातार मौके मिल रहे …

Leave a Reply