Breaking News

डिब्बाबंद हुई जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की देवरा पार्ट 2इस वजह से नहीं बनेगी सीम्ल?

Share


एक साल से जो फैंस जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए बुरी खबर है। यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई है।
जब देवरा बन रही थी, तभी मेकर्स ने रिवील कर दिया था कि इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर की यह पहली सोलो फिल्म थी जिससे तेलुगु सिनेमा में जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था।
जाह्नवी और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह था, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो इसे क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहने के बावजूद दूसरा पार्ट डिब्बाबंद हो गया है।
लेट्स सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक, देवरा का सीम्ल देवरा पार्ट 2 अब नहीं बनेगी। मेकर्स ने फिल्म का सीम्ल बनाने से इनकार कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि मेकर्स कोरतला शिवा के नरेशन से खुश नहीं हैं। पार्ट 2 के लिए वह जो कहानी लेकर आए, वो जूनियर एनटीआर के साथ पार्ट 2 के लिए फिट नहीं है। इसीलिए मेकर्स ने फिल्म से पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि, स्टार्स, डायरेक्टर या मेकर्स की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
देवरा पार्ट 1 हिट या फ्लॉप?
300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म देवरा पार्ट 1 ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये के ऊपर कलेक्शन किया था। फिल्म में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी देवरा की है, जो अपने गांव को खलनायक भैरा से बचाने के लिए खुद की कुर्बानी दे देता है और फिर उसका बेटा वराधा पिता की जिम्मेदारी को अपने कंधे पर उठाकर चुपचाप गांव की रक्षा करता है। फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।देवरा पार्ट 1 को अधूरे क्लाइमेक्स के साथ छोड़ा गया था और बाद में कहानी का अगला छोर दिखाया जाना था। अब अगर पार्ट 2 नहीं बनेगी तो यह अधूरी कहानी रह जाएगी। अब देखते हैं कि देवरा पार्ट 2 बनती है या नहीं।


Share

Check Also

इश्क के रिलीज को 28 सालःअजय देवगन ने किया मजेदार पोस्ट

Share जैसे हुआ अच्छा ही हुआ, काजोल ने कॉमेट कर पूछा- हमारे कुत्ते कहां हैं?अजय …

Leave a Reply