Breaking News

सुकमा@नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, DRG की महिला जवान घायल

Share

सुकमा,27 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। यह धमाका जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के गोरगुंडा इलाके में हुआ। इस हमले में डीआरजी (डेलीटेड रिजर्व गार्ड) की एक महिला जवान घायल हो गई। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बल की टीम एरिया डोमिनेशन मिशन पर निकली थी, तभी नक्सलियों ने पहले से लगाए गए आईईडी को सक्रिय कर दिया। धमाके में घायल महिला जवान को मौके पर मौजूद साथी जवानों ने तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि घायल जवान की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की टीमें भेजी गई हैं और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। गौरतलब है कि गोरगुंडा क्षेत्र पहले भी नक्सलियों की आईईडी गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है। पिछले कुछ महीनों में इसी मार्ग पर कई धमाके हो चुके हैं, जिनमें सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया गया। बार-बार की ऐसी घटनाएं स्पष्ट करती हैं कि नक्सली इस रूट पर लगातार आईईडी प्लांट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश रचते हैं।

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सुरक्षा कवच बढ़ा दिया है। नक्सलियों की संभावित घुसपैठ रोकने के लिए आसपास के मार्गों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें। सुकमा पुलिस ने बताया कि आगामी जांच में नक्सली नेटवर्क की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष कार्रवाई की जाएगी। घायल महिला जवान की सुरक्षा और उपचार को प्राथमिकता दी गई है। यह घटना सुकमा जिले में नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों का एक और उदाहरण है। सुरक्षा बलों ने इसे गंभीरता से लिया है और घायल जवान के स्वास्थ्य की निगरानी के साथ-साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply