Breaking News

दुर्ग@भुइया पोर्टल को हैक करके जमीन रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा

Share

पटवारी के नाबालिग ऑपरेटर ने आरोपियों को दिया था ID-पासवर्ड


दुर्ग, 27 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ शासन के भुइयां पोर्टल को हैक कर जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ी और फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक लोन निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हेराफेरी से जुड़े गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

मास्टरमाइंड ने पटवारी के सहयोगी को दिया झांसा
एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड संजय वर्मा है। उसने पटवारी के नाबालिग सहयोगी, जो कि ऑपरेटर का काम करता है, उसे झांसा देकर आईडी पासवर्ड और ओटीपी लेकर दिया। इसके बाद संजय ने इसे कोमल साहू के साथ शेयर किया। फिर अन्य आरोपियों ने भुइयां एप में छेड़छाड़ कर ठगी को अंजाम दिया है। मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है और जांच जारी है।

किस तरह किया घोटाला..?
13 अगस्त 2025 को तहसीलदार राधेश्याम वर्मा, तहसील अहिवारा ने थाना नंदनी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी और मुरमुन्दा के भुइयां सॉफ्टवेयर में अज्ञात लोगों ने हैकिंग कर छेड़छाड़ की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply