Breaking News

जांजगीर-चांपा@छत्तीसगढ़ में ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 5 की मौत

Share


आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार,मृतकों में 2 सेना के जवान


जांजगीर-चांपा,26 नवम्बर 2025। जिले में बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम सुकली चौक हाइवे रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देर रात लगभग 12ः30 बजे के आसपास हुआ। अचानक हुई इस दुर्घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो कई मीटर तक घिसटती चली गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। टक्कर की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहन में सवार सभी पाँच लोगों की सांसें घटनास्थल पर ही थम गईं। हादसे की सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस टीम ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को पास के अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने रातभर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर फरार आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अजीत कुमार पिता हरिंदर राय, उम्र 23 वर्ष, निवासी मूडा, थाना गोरखा, जिला छपरा (बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि रात में तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण ट्रक नियंत्रण से बाहर हो गया और यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है। स्थानीय लोगों में इस दुर्घटना को लेकर बेहद गुस्सा और दुख देखने को मिला। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। वाहन को तकनीकी जांच हेतु जब्त किया गया है और हाईवे पर दुर्घटना के कारणों को लेकर भी व्यापक समीक्षा की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर लापरवाह ड्राइविंग और तेज रफ्तार के खतरों की ओर संकेत करता है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों और आम नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply