Breaking News

बस्तर@पति ने व्याख्याता पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,उच्च शिक्षा विभाग में की शिकायत

Share


बस्तर,25 नवम्बर 2025। पति केजूराम कोसरे ने व्याख्याता पत्नी रिंकी कोसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते उच्च शिक्षा विभाग को शिकायत पत्र भेज दिया है। पत्र में बताया कि व्याख्याता पत्नी रिंकी कोसरे कानूनी सच्चाई को छिपाकर अतिथि व्याख्याता के पद पर नौकरी कर रही है, जो नियम के खिलाफ है। रिंकी कोसरे मां गंगादई शासकीय महाविद्यालय बस्तर मे अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र के पद पर है अतिथि व्याख्याता अतिथि नीति (पॉलिशी 2024) के अंतर्गत कंडिका क्रं. 7.2 में यह पूछा गया है कि आपके विरूद्ध पुलिस या न्यायालय में कोई अपराधिक प्रकरण विचाराधीन नही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply