Breaking News

अम्बिकापुर@वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सीजीपीएससी परीक्षा में चयनित उम्मीदवार पंकज कुमार यादव को चयन पश्चात उपलब्धि पर दी गई शुभकामनायें

Share


पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे सीजीपीएससी परीक्षा मे चंयनित उम्मीदवार कों पुष्प गुच्छ देकर किया गया सम्मनित


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,24 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर सीजीपीएससी परीक्षा में चयनित उम्मीदवार पंकज कुमार यादव को सीजी पीएससी की परीक्षा में चयन होने की उपलब्धि पर शुभकामनायें दी गई, उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पंकज कुमार यादव एवं उनके परिजनों को उनके द्वारा अर्जित उपलब्धि पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई। साथ ही उनकी सफलता के सफ़र पर चर्चा करते हुए उनसे उनकी परीक्षा की तैयारी, योजना के संबंध में चर्चा की गई, विदित हो कि अंबिकापुर निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र पंकज कुमार यादव को वर्ष 2023 की चयन परीक्षा मे 90 रैंक पाने पश्चात स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ था एवं वर्ष 2024 की चयन परीक्षा मे 14 वां रैंक प्राप्त हुआ हैं। जो सामान्य परिवार से आते है और इनकी सफलता से जिले का मान बढ़ा है।


Share

Check Also

एमसीबी@ग्राम जोलगी में बिना अनुमति कटे साल वृक्ष जब्त

Share भूमि स्वामी पर 1.25 लाख रुपये का अर्थदंड प्रस्तावित -संवाददाता-एमसीबी,24 नवंबर 2025(घटती-घटना)।भरतपुर विकासखण्ड के …

Leave a Reply