-संवाददाता-
अम्बिकापुर,24 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
विख्यात आध्यात्मिक गुरु और समाजसेवी श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में वनवासी कल्याण आश्रम अम्बिकापुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सामूहिक वेदपाठ, भजन , सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं केक कटिंग किया गया अन्त में बाबा के 100 वें जन्मदिवस पर विशेष रूप से 100 दियों से महामंगल आरती की गई। अध्यक्ष जयेश वर्मा ने बताया कि आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्ती नामक गाँव में भगवान श्री सत्य साईं बाबा का जन्म दिनांक 23 नवम्बर 1926 को हुआ था बाबा नें अपने जीवन काल में अध्यात्म और एकता का संदेश दिया और ‘मानव सेवा ही माधव सेवा है’ का संदेश जन जन तक पहुँचाया। संरक्षक संजीव गणेशपुरकर द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया, के.डी.दुबे द्वारा सभी को सत्य साईं बाबा के निः शुल्क हार्ट अस्पतालों की जानकारी दी गई। आश्रम के सदस्य अमन सिंह द्वारा आदिवासी समुदाय के बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु धन्यवाद दिया गया। संचालक रश्मि सैनी द्वारा बताया गया कि विश्व के 142 देशों में बाबा का जन्मदिन मनाया जा रहा है, सत्य साईं बाबा के जन्म स्थान पुट्टपर्ती में भी भव्य आयोजन हुआ जहां भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुरमू एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित देश की तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया। अम्बिकापुर के वनवासी कल्याण आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य, गायन एवं भजन की प्रस्तुतियाँ दी गईं अंत में सभी भक्तजनों को भोजन भंडारा वितरित किया गया। इस आयोजन में सत्य साईं सेवा समिति अंबिकापुर के डॉ. व्ही.के. वर्मा, संजीव गणेशपुरकर, के.डी.दुबे, विजय सालुंके,प्रदीप श्रीवास्तव, जगदीश गुप्ता, शांति वर्मा, रेखा गणेशपुरकर, नूतन श्रीवास्तव, प्रीती सालुंके, सरोज सार्वे, मोनिका शर्मा, सुभद्रा शर्मा, शोभना शर्मा, रश्मि सैनी, मधुलिका, नीलम, दीपक सांवरगांवकर, लेजर अस्पताल के संचालक डॉ योगेन्द्र सिंह गहरवार, विनय मिश्रा, जयेश वर्मा, विवेक प्रताप सिंह रिंकु, डॉ. प्रवीण दुबे, अंतिमा, कुंती पैंकरा, प्रीति खंपरिया, नवीन, अनिल शर्मा, वनवासी कल्याण आश्रम अधीक्षक बलवंत साय, अमन सिंह, मानमति, विकास, सुरेश, रुपेश एवं श्री सत्य साईं सेवा समिति अंबिकापुर के अन्य सदस्यों नें इस कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur