-संवाददाता-
अम्बिकापुर,24 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सडक निर्माण कार्य को लेकर राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। हाल ही में,कांग्रेस पार्टी ने सडक निर्माण की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं और पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की के नेतृत्व में एक निगरानी दल भी गठित किया है। यह दल यह सुनिश्चित करना चाहता है कि निर्माण कार्य में कोई भ्रष्टाचार या अव्यवस्था न हो। खासतौर पर, नावापारा में चल रहे सडक निर्माण कार्य पर विवाद उत्पन्न हुआ है, जब डॉ. अजय तिर्की ने वहां के निर्माण कार्य को लेकर आपत्ति जताई और उसे रोकने की कोशिश की। नावापारा में चल रहे सडक निर्माण कार्य के दौरान,निगम के इंजीनियर और ठेकेदार के कर्मी सडक पर मरम्मत के लिए पहुंचे थे। जब स्थानीय वार्डवासियों को पता चला कि सडक के मरम्मत का काम केवल गड्ढे भरने तक सीमित है और पूरी सडक को टायरिंग नहीं किया जाएगा, तो उन्होंने इसकी जानकारी पार्षद को दी। पार्षद ने इस मुद्दे पर पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की को सूचित किया और रात के समय वह मौके पर पहुंचे।
डॉ. तिर्की ने मौके पर जाकर देखा कि निगमकर्मी गड्ढों को भरने का काम कर रहे थे, लेकिन उन्होंने पूरी सडक की मरम्मत का काम करने का कोई प्रयास नहीं किया। जब उन्होंने इस मुद्दे पर आपत्ति जताई और काम रोकने को कहा,तो निगमकर्मी काम रोकने को तैयार नहीं थे। इससे डॉ. तिर्की नाराज हो गए और उन्होंने अशब्द का भी इस्तेमाल किया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि डॉ. तिर्की को इस तरह से गाली-गलौज नहीं करना चाहिए था,और उनका व्यवहार अशोभनीय था। पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की ने आरोप लगाया कि वर्तमान महापौर के क्षेत्र में सडकों की मरम्मत का काम केवल वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां से महापौर का काफिला गुजरता है, वहां सडक को चकाचक किया जा रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में गड्ढे भरे हुए हैं और मरम्मत का काम भी ठीक से नहीं हो रहा है। डॉ. तिर्की ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सिर्फ उन्हीं सडकों की मरम्मत की गई थी,जहां से राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाला था। इसके बावजूद, आम जनता को धूल में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। महापौर मंजूषा भगत ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डॉ. अजय तिर्की को इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। उनके अनुसार, यह हर किसी के लिए अशोभनीय है, खासतौर पर एक पूर्व महापौर के लिए, जिन्होंने नगर निगम में 10 साल तक सेवा दी है। महापौर ने कहा कि जब निगमकर्मी मापदंडों के अनुसार काम कर रहे थे और किसी प्रकार की गलती नहीं थी, तो डॉ. तिर्की का गुस्सा समझ से परे था। डॉ. अजय तिर्की ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब उन्हें काम की गुणवत्ता में कमी दिखाई दी, तो उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा यह सब राजनीतिक दृष्टिकोण से कर रही है और यह जनता को भ्रमित करने की कोशिश है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur