Breaking News

राजपुर@महान नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले टीपरवाहन हुआ जप्त,

Share

राजपुर,21 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिला के राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंचोरा से लगे महान नदी से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले 01 टीपर प्रशासन ने वाहन किया जब्त ।
बलरामपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
जिसको लेकर राजस्व टीम द्वारा अवैध उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
राजपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवेंद्र प्रधान के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की गई। टीम के द्वारा ग्राम सिंगचौरा में महान नदी में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर टीपर वाहन को जब्त किया गया है। इस दौरान तहसीलदार श्रीमती कावेरी मुखर्जी, पटवारी सहित राजस्व की टीम मौजूद रही।


Share

Check Also

कोरिया@अटल परिसर की मूर्ति में ‘तांबे की शुद्धता’ पर सवाल, लोकार्पण रोकने की मांग तेज

Share वार्ड-12 की पार्षद रेखा वर्मा ने कहा…मूर्ति के वजन और धातु में मिलावट की …

Leave a Reply