Breaking News

अंबिकापुर@मेडिकल कॉलेज की अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रमुख उपलब्धि,सीएर्न सेल ने किया शोध पत्र प्रस्तुत

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,21 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय,अंबिकापुर के सीएनई सेल ने केवल एक वर्ष में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई है। इस सेल द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र ने उत्तराखंड, नैनीताल में आयोजित तीन दिवसीय विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी जगह बनाई। इस सम्मेलन का आयोजन डब्ल्यूएचओ के सहयोग से ‘पाल ग्रुप’, नैनीताल ने किया था, जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों ने भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त करने के विषय पर चर्चा की। अंबिकापुर से इस सम्मेलन में तीन नर्सिंग पेशेवरों, दीपिका तिर्की (नर्सिंग सिस्टर), प्रिया परीडा (स्टाफ नर्स) और संगीता सिंह (स्टाफ नर्स) ने संस्थान का प्रतिनिधित्व किया। प्रिया परीडा ने ‘एम्पोवेरिंग फॉर ट्रांस-डिसिप्लिनरी केयर फॉर प्रोफेशनल्स थ्रू कंटीन्यूअस इन-सर्विस एजुकेशन, क्वालिटी केयर डिलीवरी एट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर’ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। उनका शोध इस बात पर जोर देता है कि निरंतर नर्सिंग शिक्षा (सीएनई) के माध्यम से नर्सिंग और स्वास्थ्य कर्मियों की दक्षता में वृद्धि कर संस्थान में उपचार और देखभाल की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। इस शोध प्रस्तुति का उद्देश्य नर्सिंग और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए निरंतर प्रशिक्षण और पेशेवर विकास के महत्व को रेखांकित करना था। यह कदम न केवल नर्सिंग पेशेवरों के कौशल में सुधार करता है, बल्कि मरीजों को बेहतर और संवेदनशील देखभाल प्रदान करने के लिए भी सहायक है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल छत्तीसगढ़ का पहला संस्थान है, जहां औपचारिक सीएनई सेल का गठन किया गया है। इस सेल के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ को नियमित रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है,जिससे मरीज-केन्दि्रत संवेदनशील देखभाल,पेशेवर और सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा मिल रहा है। इस दिशा में यह संस्थान एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है, और प्रिया परीडा का शोध इस बदलाव को साबित करता है। अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मेश्राम और अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और कहा कि यह न केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।


Share

Check Also

कोरिया@अटल परिसर की मूर्ति में ‘तांबे की शुद्धता’ पर सवाल, लोकार्पण रोकने की मांग तेज

Share वार्ड-12 की पार्षद रेखा वर्मा ने कहा…मूर्ति के वजन और धातु में मिलावट की …

Leave a Reply