-संवाददाता-
अम्बिकापुर,21 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
कुछ दिन पूर्व हुए अधिवक्ता व प्रधान आरक्षक के बीच मारपीट की घटना सामाजिक तुल पकड़ लिया है। 17 नवंबर की रात को कार बैक करने की बात पर प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप द्वारा अधिवक्ता राजेश तवारी उनकी पत्नी व बेटे राहुल तिवारी के साथ मारपीट की गई थी। राजेश तिवारी ने प्रधान आरक्षक व उसके भाई संदीप कश्यप के खिलाफ गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के दूसरे दिन अधिवक्ता ने अपने सामाज के लोगों के साथ पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। जबकि एसपी ने प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रधान आरक्षक ने अपने कश्यपक सामाज व पुलिस परिवार के साथ एसपी को ज्ञापन सौंपा है। प्रधान आरक्षक ने एसपी से गुहार लगाया है कि मामले में एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कश्यप समाज का आरोप है कि एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है और राजनीतिक दबाव बनाकर संतोष कश्यप के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है। वही कश्यप समाज के पूर्व अध्यक्ष संतोष कश्यप ने कहा है कि पुलिस आरक्षक संतोष कश्यप के ऊपर एफआईआर को समाप्त करें और निष्पक्ष जांच करने की मांग भी किया गया है। प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप ड्यूटी के दौरान घर वापसी करते समय मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है साथ ही शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न करना कितना सही है वहीं पूरे मामले को लेकर कश्यप समाज अब आरपार की लड़ाई लडऩे को तैयार हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur