दुर्ग, 19 नवम्बर 2025। जिले में एक महिला ने आरक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर थाने के सामने भीड़ जुटी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने महिला का बयान दर्ज किया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला पुरानी भिलाई थाना का है। यहां पदस्थ आरक्षक अरविंद मेढ़े पर महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीडि़त महिला ने कहा, मेरा बेटा जेल में बंद है, जिसे छुड़ाने के नाम पर आरक्षक ने मेरे साथ शारीरिक शोषण किया है। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग बेटे को कार्रवाई से बचाने आरक्षक ने संबंध बनाने की डिमांड की थी। कल शाम महिला को सिरसा गेट के पास बुलाया, फिर अपनी गाड़ी में बैठकर ले गया और शारीरिक शोषण किया। छत्तीसगढ़ के बजरंग दल के साथ आज सुबह महिला पुरानी भिलाई थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। बताया जा रहा कि एक माह पहले ही आरक्षक की शादी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur