-संवाददाता-
अम्बिकापुर,17 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)। जिले के कई दूरदराज गांवों में सडकों की बदहाली और अव्यवस्था से लोग खासे परेशान हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं और बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र में यह समस्या लगातार चर्चा में रहती है, और कई बार इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें मरीजों को झेलगी में ढोकर एंबुलेंस तक लाया जाता है। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कदनई सुगाझरिया में एक बार फिर इसी प्रकार की एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है। माझी जनजाति की एक गर्भवती किशोरी को 3 किलोमीटर तक झेलगी (खाट) में लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। यह घटना सोमवार को घटी,जब किशोरी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। पहले तो परिवार ने महतारी एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन सडक के अभाव में एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद, मजबूरीवश परिजनों ने गर्भवती किशोरी को झेलगी में लादकर मुख्य मार्ग तक लाने का निर्णय लिया। जब परिवार ने पथरीले और ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर यात्रा शुरू की,तो किशोरी को प्रसव पीड़ा में और अधिक बढ़ोतरी महसूस होने लगी। हालांकि, रास्ते में ही उसका प्रसव हो गया। इसके बावजूद, परिजनों ने घबराए बिना उसे झेलगी में ढोते हुए एंबुलेंस तक पहुंचाया। फिर,महतारी एंबुलेंस के माध्यम से उसे बतौली शांतिपारा अस्पताल पहुंचाया गया,जहां दोनों जच्चा और बच्चा का इलाज शुरू किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। ग्राम कदनई सुगाझरिया के ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में बारिश के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। बारिश के कारण पथरीला रास्ता और भी अधिक दुर्गम हो जाता है, जिससे मरीजों और गर्भवती महिलाओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो ऐसे मरीजों को झेलगी में ढोकर अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है। इसके कारण कई गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान भी जा चुकी है। सरकार से लोगों की अपील है कि इस क्षेत्र में सडक निर्माण पर जोर दिया जाए ताकि आम नागरिकों को इस तरह की गंभीर समस्याओं का सामना न करना पड़े और उनकी जान को खतरे से बचाया जा सके। यह घटना स्पष्ट रूप से यह साबित करती है कि सडक सुविधाओं की कमी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए न केवल असुविधाजनक,बल्कि कभी-कभी जानलेवा भी हो सकती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur