Breaking News

सामरी@आदित्य विद्या मंदिर की स्कूल बस सेवा ठप हिण्डाल्को प्रबंधक की अनदेखी अभिभावक नाराज

Share

-संवाददाता-
सामरी,17 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)। हिण्डाल्को जन सेवा ट्रस्ट खान प्रभाग द्वारा संचालित आदित्य विद्या मंदिर स्कूल की बस सेवा इन दिनों सुर्खियों में है। अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल बस सेवा लगातार अनियमित बनी हुई है,जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा है। अभिभावकों के अनुसार, पिछले कई हफ्तों से बस सेवा सप्ताह में 4-5 दिनों तक ही उपलब्ध हो रही है। कई बार तो बस लगातार दो-दो दिन तक नहीं आती, जिससे बच्चे सुबह-सुबह बस स्टॉप पर घंटों इंतजार कर वापस घर लौटने को मजबूर हो जाते हैं। आज भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जहां कई बच्चे बस न आने के कारण स्कूल नहीं पहुँच सके। अभिभावकों का कहना है कि हिण्डाल्को प्रबंधन द्वारा संचालित इस बस सेवा की लापरवाही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के समान है। बच्चों की नियमितता और शैक्षणिक प्रदर्शन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं छोटे बच्चों को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंता भी बढ़ गई है। कई अभिभावकों ने बताया कि बस समय पर न आने के कारण उन्हें रोज़ाना अपनी दिनचर्या बिगाड़कर बच्चों को खुद स्कूल छोड़ना पड़ता है। मजदूरी, खेती-किसानी और नौकरी करने वाले अभिभावकों के लिए यह स्थिति बेहद परेशानी भरी है। बस का कोई तय समय न होना और बिना पूर्व सूचना के रूट छोड़ देना व्यवस्थागत कमजोरियों की ओर इशारा करता है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि बस चालक और ईंधन से जुड़ी कुछ आंतरिक समस्याओं की शिकायतें भी समय-समय पर सामने आती रही हैं, लेकिन प्रबंधन द्वारा कभी भी इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस बनी रहने से अभिभावकों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रबंधन को चेताया है, कि शिक्षा जैसी मूलभूत व्यवस्था से जुड़ी लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Share

Check Also

कोरिया/पटना@तहसील पटना में राजस्व माफिया सक्रिय?

Share नवगठित नगर पंचायत पटना में अवैध प्लाटिंग का बड़ा खेल! तहसीलदार पटवारी पर अवैध …

Leave a Reply