Breaking News

जशपुरनगर@स्कूली छात्रा से अनाचार के आरोपी व्याख्याता को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

  • पीडि़त नाबालिग बालिका आरोपी शिक्षक के घर में रहकर करती थी काम,स्कूली छात्रा को अकेली पाकर आरोपी गिरधारी राम यादव करता था, छेड़ छाड़ व दुष्कर्म,परेशान हो बालिका ने आरोपी शिक्षक के घर से भाग, घटना के संबंध में बताया परिजनों को

-संवाददाता-
जशपुरनगर,17 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)। जशपुर कोतवाली क्षेत्र में शहर के एक सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी एमएलबी कन्या शाला के व्याख्याता को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपी अपराध दर्ज होने के बाद से फरार था। पीडि़त बालिका की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली जशपुर में किया गया था, आरोपी शिक्षक के विरुद्ध बी एन एस की धारा 74,75,64(2)(रू),65(1) एवं पॉस्को एक्ट की धारा 6,8 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक गिरधारी राम यादव घटना दिनांक से था फरार, पुलिस कर रही थी लगातार तलाश, पुलिस सादी वर्दी में आरोपी के घर व मोहल्ले पर भी रखी हुई थी नजर, पुलिस के दबाव में अन्यत्र भागने के फिराक में था आरोपी, जैसे ही कपड़े व रुपए लेने घर पहुंचा, पुलिस की टीम ने धर दबोचा। दिनांक 14.11.2025 को जशपुर के एक स्कूल में अध्ययनरत् 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने परिजनों के साथ थाना सिटी कोतवाली जशपुर में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी,कि वह जुलाई 2024 से आरोपी गिरधारी राम यादव के यहां रहकर घरेलू काम करती थी,इसके साथ ही वह जशपुर के एक स्कूल में पढ़ाई भी करती है। इस दौरान आरोपी गिरधारी राम यादव ने घर में रहने के दौरान अकेला पाकर ,वह कई बार छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म किया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा,आरोपी शिक्षक की पता साजी हेतु कई पुलिस टीम गठित की गई थी, जिनके द्वारा आरोपी शिक्षक गिरधारी राम यादव के छिपने की संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी,साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम भी आरोपी शिक्षक गिरधारी राम यादव के संभावित लोकेशनों को ट्रेस कर रही थी व एक पुलिस की टीम सादी वर्दी में 24 घंटे आरोपी शिक्षक के मोहल्ले व घर पर नजर रखी हुई थी, कि इसी दौरान आरोपी गिरधारी राम यादव जैसे ही अपने घर आया , व पुलिस की सादी वर्दी की टीम ने तत्काल आरोपी शिक्षक को उसके घर से धर दबौचा। आरोपी शिक्षक पुलिस के लगातार दबाव के कारण,अपने घर से कपड़े व रुपए लेकर कहीं भागने के फिराक में था। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी गिरधारी राम यादव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया है, मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा।


Share

Check Also

कोरिया/पटना@तहसील पटना में राजस्व माफिया सक्रिय?

Share नवगठित नगर पंचायत पटना में अवैध प्लाटिंग का बड़ा खेल! तहसीलदार पटवारी पर अवैध …

Leave a Reply