अम्बिकापुर,17 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर, के प्रागंण में दिनांक 10 नवंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक महाविद्यालय के विधि विभाग एवं आई क्यू एस सी द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला के छह दिवस में बौद्धिक संपदा अधिकार से संबंधित विभिन्न विषयों पर 10 तकनीकी सत्र संचालित किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से रिसोर्स पर्सन आयें एवं अपने व्याख्यान तथा प्रयोगात्मक प्रसतूती द्वारा प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धन कियें। कार्यशाला में संभाग के अन्य महाविद्यालय तथा देश अन्य राज्यों से लगभग 200 प्रतिभागी आँफलाईन एवं आँनलाईन माध्यम शामिल हुए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर वी. के. सिंह, भूतपूर्व संकाय प्रमुख, शासकीय राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय,अंबिकापुर थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर स्नेहलता श्रीवास्तव ने की, स्वागत उद्वोधन आई क्यू एस सी समन्वयक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार सिंन्हा द्वारा किया गया। साथ ही महाविद्यालय के स्वशासी परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर दीपक सिंह ने कार्यक्रम के सफलता पर अपनी विचार रखें। कार्यशाला रिपोर्ट एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव एवं विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ब्रजेश कुमार द्वारा रखा गया। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर राजकमल मिश्रा, डॉक्टर एस. एन. पाण्डेय,डॉक्टर आर. पी. सिंह तथा कार्यक्रम के विभिन्न समितियों के सदस्यों एवं सभी सहायक प्राध्यापकों की रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur