Breaking News

सूरजपुर@देश की एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन

Share


माँ समलेश्वरी महामाया मंदिर,केनापारा से बस स्टैंड विश्रामपुर तक पदयात्रा कर जिलेवासियों ने दिया एकता का संदेश

सूरजपुर,17 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)। देश के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज सूरजपुर में भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहे,वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ ढोल-मंजीरे की मंगल ध्वनि से रैली निकाली गई। ‘‘यूनिटी मार्च’’ कार्यक्रम का आयोजन माँ समलेश्वरी महामाया मंदिर, केनापारा से बस स्टैंड बिश्रामपुर तक किया जायेगा। पदयात्रा प्रातः 09ः00 बजे माँ समलेश्वरी महामाया मंदिर, केनापारा-तेलाईकछार शुरू हुई जोकि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल,व्हीएम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग जयनगर से होते हुए अम्बेडकर चौक बिश्रामपुर, शिवनंदनपुर वार्ड क्रमांक 12 से होते हुए बस स्टैंड बिश्रामपुर में सम्पन्न हुई। लगभग 08 से 10 किलोमीटर की दूरी तक निकली रैली में शहरवासियों का उत्साह देखने लायक था। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुये मंत्री श्रीमती रजवाड़े ने कहा कि ‘यह वर्ष हमारे लिए गर्व का वर्ष है। हम छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कल्पना से यह राज्य अस्तित्व में आया और आज हम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं,जिन्होंने 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उनके पास कोई निजी संपत्ति नहीं थी,यह उनके त्याग,समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है। हमारा देश धन संचय करने वालों का नहीं, त्याग करने वालों का आदर करता है। उन्होंने सभी को पदयात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सरगुजा लोकसभा सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आज का दिन हम सबके लिए एक गर्व का क्षण है। सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज भारत एक सशक्त और अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी से संकल्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।


Share

Check Also

कोरिया/पटना@तहसील पटना में राजस्व माफिया सक्रिय?

Share नवगठित नगर पंचायत पटना में अवैध प्लाटिंग का बड़ा खेल! तहसीलदार पटवारी पर अवैध …

Leave a Reply