-संवाददाता-
सूरजपुर,17 नवम्बर 2025(घटती-घटना)। सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सूरजपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आदिवासी युवा सोशल मीडिया क्रिएटर, संवैधानिक कैरियर मार्गदर्शन एवं आत्मरक्षा गोटूल आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस की शुरुआत अतिथियों के स्वागत गीत,अक्षत तिलक लगाकर स्वागत से हुई। मुख्य प्रशिक्षक अश्वनी कांगे (कांकेर-बस्तर) ने पेसा कानून,पंचायती राज, संविधान तथा ग्राम सभा की ताकत पर युवा प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा— मावा नाटे मावा राज—हमारे क्षेत्र में हमारा राज। कार्यक्रम में जितेंद्र चंद्रवंशी ने युवाओं को जीवन में संघर्ष और मेहनत को सफलता की आधारशिला बताया। पूर्व सीएम एचओ डॉ. आर.एस. सिंह ने युवाओं से आत्मविश्वास बनाए रखने,नकारात्मक बातों को अनदेखा कर शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील की। मंगलम उरांव (स्श्वष्टरु, उप प्रबंधक) ने आदिवासी समुदाय को एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कुमार गौरव व खुशबू कुमारी ने पांच दिनों तक आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया तथा अंतिम दिन उसका प्रभावी प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। बीपीएस पोया,जिला अध्यक्ष – सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग,ने बताया, ‘आदिवासी पिछड़े युवाओं को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देकर हम प्रत्येक युवा को उनकी रुचि के अनुसार आत्मनिर्भर बनाएंगे। इससे आदिवासी पिछड़े वर्ग के युवा विकसित भारत की नींव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।’उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण जिला से लेकर विकासखंड और ग्राम स्तर तक विस्तारित होगा,ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के हर युवा को अवसर मिल सके। समापन समारोह में सभी प्रतिभागी युवाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए तथा अतिथियों को स्मृति-कलम देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथि एवं प्रमुखजन डॉ. अजय मरकाम,विजय सिंह ठाकुर जगत मरकाम (्यख््यस्),मनीष सिंह धुर्वे (त्रक्करू युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष),विनय पावले, सत्यप्रकाश पैकरा,सतबीर सिंह, कर्मचंद आयाम,चंद्र विजय आरमो, बिरसा मुंडा,विजय सिंह मरपच्ची, उमंत्रीलाल बियार,राजा क्षितिज उइके,कवल बिहारी टेकाम, गीता पण्डो अंजली सिंह उईके, विशाखा पैकरा मेहरनोश बड़ा, गौरीशंकर नेताम अमरकली पैकरा सहित समाज के अनेक प्रमुखजन, कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur