कार मोड़ने के दौरान विवाद,पत्नी से भी अभद्रता एसएसपी ने पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,17 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)। अंबिकापुर में गाड़ी मोड़ने के दौरान इंडिकेटर नहीं देने के विवाद पर हेड कॉन्स्टेबल और उसके साथियों ने वकील और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही पत्नी से भी अभद्रता की। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक,इस मामले में पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना के विरोध में ब्राह्मण समाज और वकील संघ ने नाराजगी जताई है। हालांकि,सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, फुंदुरडिहारी के रहने वाले वकील राजेश तिवारी का बेटे राहुल को पोर्च के अंदर खड़ा करने के लिए गाड़ी मोड़ने के लिए शनिवार की रात करीब 11 बजे पटेलपारा तिराहे तक गया था। गाड़ी मोड़कर जब वह वापस घर की ओर जा रहा था, उसी दौरान वहां चारपहिया वाहन सवार गांधीनगर थाने का हेड कॉन्स्टेबल संतोष कश्यप अपने एक साथी के साथ पहुंचा।
गाड़ी मोड़ने के दौरान विवाद पर की मारपीट : संतोष कश्यप ने राहुल की कार के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी मोड़ने को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर हेड कॉन्स्टेबल और उसके साथी ने राहुल के साथ मारपीट की। राहुल ने फोन पर सूचना अपने पिता को दी। वहीं संतोष की सूचना पर उसके दो अन्य साथी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। राजेश और उनकी पत्नी संध्या तिवारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान संतोष और उसके साथी राहुल को पीट रहे थे। बीच-बचाव करने पर राजेश के साथ भी हेड कॉन्स्टेबल और उसके तीन साथियों ने मारपीट की। बीच बचाव करने पहुंची पत्नी को उन्होंने धक्का दे दिया, जिससे उनके सिर में चोटें आईं और वह बेहोश हो गई। मारपीट में वकील का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया।
हेड कॉन्स्टेबल सहित 4 के खिलाफ एफआईआर : रात में ही मामले की सूचना सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल को दी गई। एसएसपी के निर्देश पर गांधीनगर पुलिस ने अपने ही थाने के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कश्यप सहित उसके तीन साथियों के खिलाफ धारा 296, 351(3), 115(2),3(5) के तहत एफआईआरदर्ज किया है। मामले में हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच करने का आदेश दिया गया है।
बढ़ा आक्रोश, हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड
मामले को लेकर ब्राहम्ण समाज और अधिवक्ता संघ ने नाराजगी जताई है। अधिवक्ता संघ की बैठक आज रखी गई है। वहीं ब्राहम्ण समाज और अधिवक्ता संघ मामले की शिकायत करने सरगुजा आईजी और एसएसपी के पास पहुंचेंगे। विवाद बढ़ता देख सोमवार को एसएसपी राजेश अग्रवाल ने हेड कॉन्स्टेबल संतोष कश्यप को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur