Breaking News

बस्तर@छात्रावास में छात्र मिलकर बना रहे थे खाना,हो गया बड़ा हादसा

Share


बस्तर,12 नवम्बर 2025। जिले के बकावंड में स्थित एक आदिवासी बालक आश्रम में छात्र का चेहरा खौलते तेल से झुलस गया है। बताया जा रहा है कि छात्र आश्रम में खाना बनाने का काम कर रहा था। इसी बीच तेल उसपर गिर गया। इस घटना के बाद विभाग ने अधीक्षक को पद से हटा दिया है। रसोईया से जवाब मांगा है। दरअसल,मामला बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत बारदा स्थित बालक छात्रावास का है। यहां पढ़ने वाला छात्र टुमन भद्रे एक दिन पहले अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खाना बना रहा था। इसी बीच खौलता हुआ तेल उसके ऊपर गिर गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जब यह हादसा हुआ उस समय अधीक्षक और रसोइया दोनों नदारद थे। जिसके बाद बच्चों ने किसी तरह इसकी जानकारी अधीक्षक को दी। वहीं बच्चे को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों की माने तो बच्चे का चेहरा जल चुका है। त्वचा जली है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इलाज चल रहा है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जीएस सोरी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से छात्रावास अधीक्षक सोनाधर गोयल को हटाया गया। गोयल को हटाकर उन्हें बतौर शिक्षक मूल पद पर वापस भेजने की कार्रवाई की गई। रसोइया को भी नोटिस जारी कर उससे कारण बताने कहा गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply