Breaking News

गरियाबंद@राइस मिल में जुआ फंड का पर्दाफाश,8 जुआरी पकड़ाए

Share


गरियाबंद,10 नवम्बर 2025। गरियाबंद पुलिस ने ग्राम कोकड़ी रमन राइस मिल के परिसर में गुल (गोटी) जुआ खेलते 8 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा. जुआरियों से नगदी 25000 रुपए, गुल (गोटी), 8 मोबाइल और 6 मोटरसायकिल जब्त की गई। कोतवाली थाना स्टाफ व साइबर टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए आठ जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। इनमें गरियाबंद वार्ड नं 08 निवासी आरोपी 1 (40 साल), गरियाबंद वार्ड नं 06 निवासी आरोपी 2 (33 साल), गरियाबंद वार्ड नं 15 निवासी आरोपी 3 (50 साल), गरियाबंद वार्ड नं 15 निवासी आरोपी 4 (50 साल), गरियाबंद वार्ड नं 08 आरोपी 5 (40 साल), गरियाबंद वार्ड नं 01 निवासी आरोपी 6 (42 साल), गरियाबंद वार्ड नं 11 निवासी आरोपी 7 (47 साल), गरियाबंद वार्ड 15 आरोपी 8 (34 साल) शामिल हैं. जुआरियों के कब्जे से नगदी 25000 रुपए, गुल (गोटी), 8 मोबाइल और 6 मोटर साइकिल कुल कीमत 2,50,000 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 6 (क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के तहत विधिवत वैधानिक कार्रवाई की गई। इसके साथ ही कारोबारी को अलग से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
जिसके बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई किया जाएगा. इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही.


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply