Breaking News

खैरागढ़@13 साल की बच्ची ने अपने ही भाई-बहन को कुएं में धकेला, डूबने से दोनों की मौत..

Share


खैरागढ़,10 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 13 साल की बच्ची ने अपने ही छोटे भाई-बहन को कुएं में धकेलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक बच्चों की पहचान करण वर्मा (4 वर्ष) और राधिका वर्मा (1.5 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों को यकीन नहीं हो रहा कि इतनी छोटी बच्ची ऐसा खौफनाक कदम उठा सकती है।
संपत्ति विवाद से उपजा तनाव : पुलिस की प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि संबंधित परिवारों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।
इसी विवाद की वजह से दोनों परिवार अपने बच्चों को आपस में खेलने नहीं देते थे। सूत्रों के मुताबिक मृतक करण ने अपनी 13 वर्षीय बहन को किसी बात पर चिढ़ाया था, जिससे वह नाराज हो गई। गुस्से में उसने अपने छोटे भाई को कुएं में धकेल दिया।
बहन बनी गवाह, फिर बनी शिकार
यह पूरी घटना 1.5 साल की राधिका ने देख ली थी। उसने रोना शुरू किया तो बड़ी बहन ने उसका मुंह रूमाल से बांधा और उसे भी कुएं में धकेल दिया। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को कुएं से बाहर निकला। पुलिस ने 13 वर्षीय बच्ची को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल बच्ची मानसिक रूप से सदमे में है और उससे धीरे-धीरे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले बाल मनोवैज्ञानिकों की मदद ली जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

Share रायपुर निगम नेता-तिपक्ष आकाश तिवारी पीडि़त परिवार से मिले रायपुर,11 नवम्बर 2025 I रायपुर …

Leave a Reply