Breaking News

दंतेवाड़ा@कचरा साबित हुआ सिस्टम

Share


परेशानी किसी ने नहीं सुनी,ग्रामीणों ने खुद बना डाली 12 किलोमीटर सड़क


दंतेवाड़ा,09 नवम्बर 2025। जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से सड़क की मरम्मत शुरू कर दी है। यह सड़क लगभग 12 किलोमीटर लंबी है और लंबे समय से खराब स्थिति में होने के कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे, ग्रामीण, किसान और वाहन चालक सभी प्रभावित हो रहे थे। तीन गांवों के ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान के माध्यम से सड़क सुधारने का अभियान शुरू किया। ग्रामीणों ने अपने समय और श्रम से गड्ढों को भरने और सड़क की सतह को समतल करने का काम किया। उनका कहना है कि यह पहल केवल अपनी सुविधा के लिए नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए की जा रही है। इससे आपातकालीन स्थिति में भी मदद पहुंचाने में आसानी होगी। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि पहले सड़कों की खराब स्थिति के कारण बारिश के मौसम में गांवों का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट जाता था। वाहन आसानी से चल नहीं पाते थे और पैदल चलने वाले लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।इसलिए उन्होंने खुद से सड़क बनाने की ठानी। बता दें कि, ग्रामीण करीब 12 किमी लंबी सड़क पर गड्ढे भर रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply