Breaking News

गरियाबंद@राजिम में दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर दलदल से भरे तालाब में गिरी कार,सहायक नेत्र अधिकारी की मौत

Share


गरियाबंद,06 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। राजिम थाना क्षेत्र के किरवई गांव में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में फिंगेश्वर के जामगांव स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सहायक नेत्र अधिकारी डॉ. नितेश सिन्हा की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार,घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। डॉ. नितेश सिन्हा अपनी कार से राजिम की ओर से लौट रहे थे,तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे स्थित दलदल भरे तालाब में जा गिरा। तालाब में गहराई और दलदल अधिक होने के कारण कार कुछ ही देर में धंसती चली गई।
सहायक नेत्र अधिकारी डॉ. नितेश सिन्हा की मौत
स्थानीय लोगों ने घटना को देखा तो तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और इसकी सूचना राजिम पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार के अंदर फंसे डॉ. नितेश सिन्हा की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान अभनपुर ब्लॉक के केन्द्री गांव निवासी डॉ. नितेश सिन्हा के रूप में हुई है। वे फिंगेश्वर के जामगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सहायक नेत्र अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि वे किसी निजी कार्य से राजिम आए हुए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply