Breaking News

कवर्धा@बीजेपी नेता पर सख्त कार्रवाई : थाना प्रभारी से दुर्व्यवहार के मामले में एफआईआर,गिरफ्तारी की तैयारी

Share


कवर्धा,05 नवम्बर2025। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में राज्योत्सव के दूसरे दिन बड़ा बवाल हो गया। तीन दिवसीय राज्योत्सव के दौरान रविवार रात भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। मामला इतना बढ़ गया कि भाजपा कार्यकर्ता ने ऑन-ड्यूटी थाना प्रभारी की कॉलर तक पकड़ ली और पुलिसकर्मियों को अश्लील गालियां दीं। झूमाझटकी में थाना प्रभारी की नेम प्लेट और बटन तक टूटकर गिर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कवर्धा में 2 से 4 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन किया गया था। दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोकगायक अनुराग शर्मा मंच पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू बार-बार मंच के पास जाकर वीडियो बना रहे थे। इससे पीछे बैठे दर्शक परेशान होकर विरोध करने लगे। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें वीडियो बनाने से मना किया। पुलिस का आरोप है कि मना करने पर राकेश साहू ने थाना प्रभारी योगेश कश्यप और अन्य पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने गुस्से में थाना प्रभारी की कॉलर पकड़ ली और झूमाझटकी करने लगे। इसी दौरान टीआई की नेम प्लेट और शर्ट के बटन टूटकर गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को किसी तरह संभाला। भीड़ बढ़ने के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, वहां मौजूद नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी और कुछ अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप कर माहौल शांत कराया। घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिससे जिले का राजनीतिक माहौल गरम हो गया। विपक्ष ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

इधर, थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने स्वयं अपने थाना में आरोपी भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने राकेश साहू के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, अश्लील गाली-गलौच करने और धमकी देने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply