धमतरी,02 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। जिले के नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली में एक 34 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। मृतक की पहचान सनी लहरे उर्फ सुयश लहरे (34 वर्ष), निवासी ग्राम छिपली के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत नगरी थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वारों के निशान मिले हैं। इससे स्पष्ट है कि युवक की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। घटना स्थल पर खून के कई निशान पाए गए हैं, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्या गांव के ही किसी सुनसान इलाके में की गई और फिर शव को वहीं छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है,लेकिन पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। इसमें पारिवारिक विवाद, व्यक्तिगत रंजिश, पुरानी दुश्मनी या आपसी झगड़े जैसी संभावनाओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सनी लहरे गांव में खेती-किसानी का काम करता था और उसका किसी के साथ गंभीर विवाद की जानकारी पहले नहीं मिली थी। हालांकि,पुलिस ने कहा है कि पिछले कुछ समय में मृतक का कुछ लोगों से मनमुटाव हुआ था,जिसे लेकर जांच जारी है। घटना की खबर फैलते ही गांव में बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदात ने पूरे क्षेत्र में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस गांव में गश्त बढ़ाए और हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए। नगरी पुलिस ने मामले में धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है ताकि आरोपी तक जल्द पहुंचा जा सके। थाना प्रभारी ने कहा, ‘घटना अत्यंत गंभीर है। हमने जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। प्रारंभिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। सभी संदिग्धों से पूछताछ जारी है। जल्द ही आरोपी या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ घटना से गांव में शोक और आक्रोश दोनों माहौल है।
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने कहा कि सनी लहरे मेहनती और मिलनसार व्यक्ति था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। परिवार ने पुलिस से मांग की है कि अपराधियों को जल्द पकड़कर उन्हें फांसी जैसी कठोर सजा दी जाए। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur