Breaking News

कुआलालंपुर@दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते दखल पर अमेरिका नाराज,आसियान देशों से सख्त रुख अपनाने की अपील

Share


कुआलालंपुर,01 नवम्बर 2025 ।अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों (आसियान) से अपील की कि वे दक्षिण चीन सागर में चीन की अस्थिर करने वाली गतिविधियों के खिलाफ एकजुट होकर सख्त रुख अपनाएं और अपनी समुद्री क्षमताओं को मजबूत करें। मलयेशिया में आसियान सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए हेगसेथ ने कहा कि हाल के महीनों में चीन की आक्रामक कार्रवाइयों में तेजी आई है, जिनमें जहाजों को टक्कर मारना और वाटर कैनन का इस्तेमाल जैसे घटनाक्रम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से क्षेत्रीय स्थिरता को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। दक्षिण चीन सागर एशिया के सबसे संवेदनशील विवादित इलाकों में से एक है। चीन इस पूरे क्षेत्र पर दावा करता है, जबकि आसियान के सदस्य देश (फिलीपीन, वियतनाम,मलेशिया और ब्रुनेई) इसके कुछ हिस्सों पर अपने अधिकार का दावा करते हैं। अमेरिका के करीबी सहयोगी फिलीपीन की चीनी जहाजों से कई बार झड़पें हो चुकी हैं। हेगसेथ ने चीन द्वारा 2012 में फिलीपीन से छीन लिए गए स्कारबोरो शोल को प्रकृति अभयारण्य घोषित करने की हालिया घोषणा की आलोचना की। उन्होंने कहा,आप किसी प्राकृतिक अभयारण्य पर निर्माण नहीं करते। यह चीन की नई साजिश है, जिससे वह अपने दावे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन की आक्रामक गतिविधियां क्षेत्रीय संप्रभुता के लिए सीधा खतरा हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका संवाद का पक्षधर है, लेकिन चीन के व्यवहार पर करीबी नजर रखेगा। हम संघर्ष नहीं चाहते, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि चीन किसी देश पर वर्चस्व न जमाए।
लंबित कोड ऑफ कंडक्ट समझौते को जल्द पूरा करने की अपील : हेगसेथ ने आसियान से चीन के साथ लंबित कोड ऑफ कंडक्ट समझौते को जल्द पूरा करने और समुद्री निगरानी एवं त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाने की अपील की। उन्होंने साझा समुद्री क्षेत्र जागरूकता प्रणाली विकसित करने का प्रस्ताव दिया ताकि किसी सदस्य देश पर हमला होने पर सभी को तुरंत सूचना मिल सके। उन्होंने दिसंबर में होने वाले आसियान-अमेरिका संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का भी स्वागत किया, जिससे समुद्री सुरक्षा और स्वतंत्र नौवहन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
चीन ने कहा…अमेरिका उसके क्षेत्रीय मामलों में दखल दे रहा…
उधर,चीन ने अमेरिका की आलोचना को खारिज करते हुए उसे क्षेत्रीय मामलों में दखल देने वाला बताया। चीन ने कहा कि उसकी समुद्री गश्त और निर्माण गतिविधियां पूरी तरह वैध हैं। चीन ने फिलीपीन को उकसाने वाला देश करार देते हुए कहा कि अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ हाल में हुए दो दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास से क्षेत्रीय शांति को नुकसान पहुंचा है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दक्षिणी थिएटर कमांड के प्रवक्ता तियान जुनली ने कहा,यह अभ्यास दिखाता है कि दक्षिण चीन सागर में अस्थिरता फैलाने वाला असली देश फिलीपीन ही है


Share

Check Also

सिडनी@ऑस्ट्रेलिया में त्योहार मना रहे यहूदियों पर आतंकी हमला,12 की मौत

Share इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने रेस्त्रां में छिपकर जान बचाई सिडनी,14 दिसम्बर …

Leave a Reply