बलौदाबाजार@भ्रष्टाचार के आरोप पर श्रम निरीक्षक निलंबित

Share


बलौदाबाजार,27 अक्टूबर 2025। बलौदाबाजार में कार्यरत श्रम निरीक्षक रामचरन कौशिक को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्रम निरीक्षक पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अवैध उगाही का आरोप लगाया गया था। श्रम आयुक्त, छत्तीसगढ़ ने 24 अक्टूबर को एक जांच समिति गठित की थी। समिति की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में पाया गया कि श्रम निरीक्षक कौशिक द्वारा कार्यक्षेत्र में भ्रमण के दौरान कथित रूप से अवैध वसूली और अनियमितताएँ की गई हैं। इसी के आधार पर उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान कौशिक को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय श्रमायुक्त कार्यालय, नवा रायपुर,अटल नगर निर्धारित किया गया है।


Share

Check Also

खड़गवां@जनपद पंचायत खड़गवां में निर्माण कार्यों के दस्तावेजों में चल रहा है गोलमाल का खेल

Share जनपद पंचायत खड़गवां में विभागीय लिपिक और अधिकारी के सह पर हो रही है …

Leave a Reply