Breaking News

कवर्धा@कार ड्राइवर ने नियंत्रण खोया कारोबारी और उनकी पत्नी की मौत

Share


कवर्धा,03 अक्टूबर 2025। कवर्धा में शुक्रवार सुबह एक भीषण सडक हादसा हुआ, जिसमें राजिम के व्यवसायी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मऊ (मध्य प्रदेश) से राजिम जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पुल के सुरक्षा बैरियर से टकरा गई। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र के रहमान कांपा के पास सुबह करीब 6 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया। कार अनियंत्रित होकर पुल के सुरक्षा बैरियर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में राजिम निवासी व्यवसायी और शशि कंस्ट्रक्शन एंड इलेक्टि्रकल्स के संचालक लोकनाथ साहू और उनकी पत्नी लक्ष्मी साहू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पंडरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सडक दुर्घटना में लोकनाथ साहू और उनकी पत्नी लक्ष्मी साहू की मौत की खबर मिलते ही राजिम क्षेत्र में क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राजिम विधायक रोहित साहू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, लोकनाथ साहू वर्षों से मेरे घनिष्ठ सहयोगी एवं कठिन समय के साथी रहे हैं। दोनों का निधन मेरे निजी जीवन के लिए एक अपूरणीय क्षति है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply